काउंटिंग गेट पर कर्मचारी के बैग में मुहर मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

MLC सुनील सिंह साजन समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंच गए । सपा कार्यकर्ता ने EVM में छेड़छाड़ करने का आरोप लगा हंगामा करने लगे ।

उन्नाव : काउंटिंग स्थल के बाहर एक सरकारी कर्मचारी के पास पोलिंग बूथ सील करने की मुहर ,सिटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर के पास, चुनाव सामाग्री मिलने की सूचना पर सपा MLC सुनील सिंह साजन समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंच गए । सपा कार्यकर्ता ने EVM में छेड़छाड़ करने का आरोप लगा हंगामा करने लगे ।

जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया । मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट , ASP पुलिस बल के साथ पहुंचे । करीब 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा डीएम ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को कर्मचारी के पास कुछ भी संदिग्ध ना होने की जानकारी देकर मामले को शांत कराया ।

उन्नाव दही थाना क्षेत्र स्थित वेयरहाउस में पैरामिलिट्री फोर्स व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ईवीएम मशीनों को रखा गया है । कल सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी । आज दोपहर करीब 11:30 बजे काउंटिंग स्थल के बाहर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने एक कर्मचारी की कार में संदिग्ध बैग होने की शंका पर पड़ताल की कर्मचारी की कार में रखे बैग में मतदान समाप्त होने के बाद सील करने वाली मुहर , सिटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर से जारी पास व कुछ अन्य कागज मिलने पर हंगामा कर दिया ।

सिटी मजिस्ट्रेट व ASP शशि शेखर सिंह हंगामे की सूचना पर काउंटिंग स्थल पहुंचे और कर्मचारी के पास से बरामद बैग को कब्जे में लिया । जिसके बाद कर्मचारी से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की और सिटी मजिस्ट्रेट ने कागज चेक किए । वही हंगामे की सूचना पर डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार भी मतगणना स्थल पहुंचे ।

जांच में पता चला कि कर्मचारी के पास से बरामद वस्तु में कोई भी ऐसी चीज नहीं थी जिससे ईवीएम को प्रभावित किया जा सके । कर्मचारी राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात है । डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने सपा एमएलसी सुनील साजन से बात कर पूरी जानकारी दी । जिसके बाद सपाई शांत हुए और हंगामा बंद हुआ। मीडिया से बातचीत में DM उन्नाव ने कहा कि कर्मचारी के पास जो भी कागज मिले थे उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नह । सपा के जनप्रतिनिधियों से बात हो गई है, सब सामान्य है ।

Related Articles

Back to top button