मिर्जापुर: सपा कार्यकर्ताओं का आरोप – स्ट्रांग रूम से आ रही बीप की आवाज

मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने देर रात निगरानी के लिए मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

UP ELECTION 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब 21 घंटे से भी कम का समय बचा है। कल यानि 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना होनी है। इस बीच ईवीएम में छेड़छाड़ या फेरबदल के आरोपों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में प्रदर्शन किया है। वहीं मंगलवार देर रात मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने देर रात निगरानी के लिए मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

इसे भी पढ़े-10 मार्च को सुबह 8 से शुरू होगी मतगणना-प्रशान्त कुमार

स्ट्रांग रूम के सामने प्रदर्शन

मंगलवार शाम वाराणसी में वाहन से ईवीएम मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा शांत नहीं हुआ था । तबतक मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने प्रदर्शन शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंदर से बीप की आवाज आ रही थी। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सपा-अपना दल (क) गठबंधन के प्रत्याशी ने बीप की आवाज की जांच की मांग की। आरोप लगाया कि जैसे मतदान के बाद बीप की आवाज आती है। उसी तरह आवाज आ रही है।

Related Articles

Back to top button