विधानसभा चुनाव मतगणना की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई चाक-चौबंद।
प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही मतगणना स्थल पर लाइसेंसी असलाह लेकर आने पर भी रोक रहेगी
विधानसभा चुनाव में मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही मतगणना स्थल पर लाइसेंसी असलाह लेकर आने पर भी रोक रहेगी। हर्ष फायरिंग करने वालों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज होगा। साथ ही लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी
दस मार्च को हापुड़ रोड स्थित मंडी समिति और कृषि विवि में मतगणना स्थल बनाए गए हैं। दोनों मतगणना स्थल को पांच जोन और 12 सेक्टर में बांट दिया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ और एक प्रशासनिक अफसर तथा जोन में एएसपी को लगाया गया।
चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और तीन कंपनी पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। वही हापुड़ रोड पर रूट डायवर्जन किया गया है।
अगर कोई प्रत्याशी विजय जुलूस निकालेगा तो उनके और समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हर्ष फायरिंग की तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। मतगणना के पांच मीटर दायरे में एजेंट और ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। उनके लिए ही पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। शहर और देहात के सभी संवेदनशील प्वाइंट पर भी पुलिस बल लगा दिया है।
बाईट, के बालाजी ,जिलाधिकारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :