टिकैत बोले अगर मतगणना में कोई गड़बड़ी हुई तो खराब हो जाएगा माहौल
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि 10 मार्च को सभी को अपनी वोट की निगरानी करनी होगी।
मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कल अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान हो गया है, इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 10 मार्च को होने वाली वोटों की गिनती में धांधली हो सकती है। वहीं सोमवार को एमएसके रोड स्थित फार्म हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि 10 मार्च को सभी को अपनी वोट की निगरानी करनी होगी। किसी भी तरह की धांधलेबाजी से अगर हालात बिगड़ते हैं.तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा। मतगणना पूरी निष्पक्षता से होनी चाहिए ।
इसे भी पढ़े –300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी सपा – राजेन्द्र चौधरी
बीजेपी के सत्ता का दुरुपयोग पूरी दुनिया ने देखा
इस दौरान बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुछ माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी के सत्ता का दुरुपयोग पूरी दुनिया ने देखा था। विधानसभा चुनाव के मतगणना के दिन भी धांधलेबाजी हो सकती है। पंचायत चुनाव में जनता खामोश थी। लेकिन अब विधानसभा चुनाव में ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि मतगणना के दिन सभी लोग एकजुटता बनाए रहें। कानून के दायरे में रहकर धांधलेबाजी का पुरजोर तरीके से विरोध करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :