इगलास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चीनी व्यापारी से हुई लूट सहित किये अन्य खुलासे
इगलास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चीनी व्यापारी से हुई लूट सहित किये अन्य खुलासे, दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र में लंबे समय से चोरी और लूट के मामलों में पुलिस को बड़ी राहत मिली है , पुलिस के द्वारा लूट करने वाले दो आरोपियों को लूट व चोरी के खुलासे करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास कस्बा में व्यापारी से लूट की घटना तथा गोरई क्षेत्र में शराब की दुकान काटकर चोरी की घटना में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो लूटेरे से 15500 रुपये व एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
सीओ अशोक कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गस्त के दौरान आरोपित सोनू सक्सैना उर्फ टोटा पुत्र महेश चन्द्र निवासी शकृष्णा धाम कालोनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा मूल निवासी मोहल्ला अग्रवाल गली नम्बर चार करहल रोड थाना कोतवाली जिला मैनपुरी, लोकेश उर्फ रोकी पुत्र मुन्ना लाल निवासी रामनगर थाना जमुनापार जिला मधुरा को 15500 रुपये नगद (जिसमे लूट के 14000 रुपये व शराब बिक्री के 1500 रुपये) व एक देशी तमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ कस्बा गोरई सरकारी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है।
इनका साथी अनिल पुत्र पूरन सिंह निवासी कृष्णाधाम कालोनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा मौका पाकर मैक्स गाड़ी के साथ मोके से फरार हो गया।
दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 18 जनवरी 22 को कस्बा इगलास में व्यापारी से लूट की थी। इस सम्बंध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत है। और 25 दिसंबर 2021 को शराब ठेका ग्राम डेटा से शराब के ठेके की दीवार काटकर चोरी की थी। इस सम्बंध में भी थाने पर मुकदमा पंजीकृत है। आरोपितों के विरुद्ध जनपद मथुरा व अन्य जनपदो में कई अभियोग पंजीकृत है। दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट सहित लूट, चोरी आदि के मुकदमे हैं।
बाइट–क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :