कन्नौज: गरीबों के लिये आने वाली सरकारी दवाओं की हो रही बर्बादी

अस्पताल के पास बने ट्रॉमा सेंटर में लाखों रुपये की दवाएं और मेडिकल उपकरण कूड़े की तरह फेंक दिये गये

गरीबों के लिये आने वाली सरकारी दवाओं की बर्बादी कैसे होती है, यह देखना हो तो आप कन्नौज में आकर देख सकते हैं। यहां जिला अस्पताल के पास बने ट्रॉमा सेंटर में लाखों रुपये की दवाएं और मेडिकल उपकरण कूड़े की तरह फेंक दिये गये। कूड़े की तरह पड़ी दर्द की हजारों टेबलेट की डेट एक्सपायर हो चुकी है, जबकि हाइपोडर्मिक नीडिल भी बेकार हो चुकी हैं। दवाएं के फेंके जाने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया। सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने पूरे मामले की नोडल अफसर से जांच करा कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

कन्नौज के बन्द पड़े ट्रॉमा सेंटर में हजारों की संख्या में पड़ी यह डाइसाईक्लोमाइन टेबलेट दिसम्बर 2021 में एक्सपायर हो चुकी हैं। इसके अलावा दवा चढ़ाने में इस्तेमाल होने वाली हाइपोडर्मिक नीडिल भी सैकड़ों की संख्या में कूड़े की तरह फेंक दी गई हैं। जब मीडिया के कैमरे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। सीएमओ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला गम्भीर है। जांच करा लाखो रुपये की दवा बर्बाद करने वाले के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा।

बाइट – डॉ. विनोद कुमार (सीएमओ कन्नौज)

रिपोर्ट- राईस खान कन्नोज

Related Articles

Back to top button