यूक्रेन से अमेठी पहुंचा MBBS का छात्र भारत सरकार को बोला THANKS
अमेठी में आज यूक्रेन से लौटे MBBS सेकेंडियर का छात्र मोहम्मद जुनेद के घर में काफी खुशी का माहौल है।
अमेठी में आज यूक्रेन से लौटे MBBS सेकेंडियर का छात्र मोहम्मद जुनेद के घर में काफी खुशी का माहौल है। हालांकि यूक्रेन से इंडिया आने तक का उसका सफर काफी कठिनाईयों से भरा रहा। उसे रास्ते में भी काफी दिक्कते आई। यहां तक की यूक्रेन में उसे खाने-पीने की भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद जुनैद बताते हैं कि यूक्रेन के पोलैंड स्थित शेयरनी बॉर्डर से यहां आया। क्योंकि सबसे करीब वही था इसलिए वहां से आसानी थी आने की सोचा। यूक्रेन से पोलैंड के बार्डर तक खुद ही आना पड़ा उसके बाद भारत सरकार के जो अम्बेसडर हैं उन्होने रिसीव किया।
भारत सरकार नें बहुत अच्छे से रखा, काफी अच्छी व्यवस्था थी। मार्शल आर्ट के बाद भी यूक्रेन में अगर मदद नहीं मिल सकी लेकिन पोलैंड पहुचने के बाद काफी जादा मदद मिली। उसने यह भी कहा कि सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं जो हमारा इतना ख्याल रखा और अच्छी तरह से यहां तक पहुंचाया।
जुनैद ने बताया कि मैं एमबीबीएस का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट हूं और अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित हूं। सरकार से अपील करता हूं कि अगर यहां इंडिया में हम लोगों की पढ़ाई को लेकर कुछ करे जिससे आगे की पढ़ाई कम्प्लीट हो। यूक्रेन जाने की वजह ये थी कि गवर्मेन्ट सीट की कमी और फिर प्राइवेट कॉलेज जिसकी फीस इतनी ज्यादा होती है कि एफर्ट नहीं कर सकते।
भारत में जादातर फैमली मिडिल क्लास की है जो कि हर पांच साल में 70-80 लाख रुपए दे पाए इसलिए यूक्रेन गया। परिवार वाले बहुत परेशान थे अब सब के बीच में आ गया हूं तो घरवाले भी खुश हैं और मुझे भी बहुत खुशी हो रही है।मैं इंडिया गवर्नमेंट को थैंक्यू कहना चाहता हूं।
बाइट-मोहम्मद जुनैद (MBBS छात्र)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :