अगर आप सस्ते आईफ़ोन का इंतजार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है

ऐपल 8 मार्च को एक स्प्रिंग इवेंट होस्‍ट करने जा रही है और ये साल 2022 का यह ऐपल का पहला और वर्चुअल इवेंट होने वाला है

अगर आप सस्ते आईफ़ोन का इंतजार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए हो सकती है.. ऐपल 8 मार्च को एक स्प्रिंग इवेंट होस्‍ट करने जा रही है और ये साल 2022 का यह ऐपल का पहला और वर्चुअल इवेंट होने वाला है। .रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस इवेंट में ऐपल M1 और M2 प्रोसेसर वाले नए MacBook Pro, MacBook Air, Mac mini और iMac Pro को अनवील कर सकती है । इनके साथ ही एक नए आईफोन को iPhone SE 3 या iPhone SE + 5G या 5G iPhone SE के नाम से लॉन्‍च किए जाने का अनुमान है साथ में नए iPad Air को भी पेश किया जा सकता है।

भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे इवेंट-

एपल का इवेंट 8 मार्च को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे होगा। इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के अलावा एप्पल टीवी पर लाइव देखा जाएगा। ऐप्पल ने इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी साझा नहीं की है लेकिन पीक परफॉर्मेंस टैगलाइन का इस्तेमाल जरूर किया है। इवेंट के टीजर में मल्टीकलर का इस्तेमाल किया गया है यानि इस बार फिर से आईफोन को नए रंग में पेश किए जाने की उम्मीद है।

वैसे तो ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी नही है, लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि इवेंट में नेक्सट किफायती iPhone पर बात होगी। Apple द्वारा थर्ड जनरेशन iPhone SE को लॉन्च करने की उम्मदी है जो कि नए हार्डवेयर के साथ-साथ 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा।

5G पर दांव लगा रहा Apple-

Apple इस बार 5G पर दांव लगा रहा है जो कि इस साल के आखिर तक भारत समेत अन्य देशों में उपलब्ध हो सकता है। iPhone SE 3 Apple का सबसे सस्ता 5G iPhone होगा। ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि यह उन लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा जो कि आम तौर पर मिडियम कैटेगरी में Android स्मार्टफोन खरीदते हैं।

MacBook Air के नए वर्जन के आने की उम्मीदें हैं। मैकबुक के अलावा इस इवेंट में iPhone SE 3 लॉन्च हो सकता है जो कि iPhone SE 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। नए फोन के साथ 5जी सपोर्ट तो मिलेगा ही । इसके अलावा इसमें A15 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा नए फोन में बेहतर कैमरा भी दिया जा सकता है। iPhone SE 3 की कीमत 300 डॉलर यानी करीब 22,700 रुपये हो सकती है। लेकिन ये सभी जानकारी अभी महज उमीदें है। .. असली जानकारी 8 मार्च को होने वाले इवेन्ट में मिलेगी ….

Related Articles

Back to top button