बीजेपी प्रत्याशी दया शंकर सिहं के काफिले पर हुआ हमला, सपा प्रत्याशी पर लगाया आरोप
यूपी के बलिया जिले की नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के काफिले पर बुधवार की देर रात हमला हुआ है
यूपी के बलिया जिले की नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के काफिले पर बुधवार की देर रात हमला हुआ है दयाशंकर सिंह ने ट्वीट कर बुधवार देर रात हमले की जानकारी दी है। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी दिख रही है।। यह हमला दुबहर थाना इलाके के आखार में रात करीब 12:30 बजे हुआ। हमले में उनके साथ चल रहे भाजपा नेता टुनजी पाठक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह पर हमला करने के आरोप में सपा के उम्मीदवार के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि मामले में इस विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारद राय के समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर राय के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना से बीजेपी कार्यकर्ताओं में बहुत नाराज है। भाजपाई हमले के लिए सपा को जिम्मेदार बता रहे हैं। उनका कहना है कि सपा की बौखलाहट सामने आ रही है। दुबहड़ थाना क्षेत्र के अखार गांव में दयाशंकर सिंह के वाहन का काफिला पहुंचा, इसी बीच एक गाड़ी से आए कुछ लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। वहां पर उनसे कहा सुनी के बाद मामला बढ़ गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :