वाराणसी में आज लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा, ये नेता करेंगे रोड शो

पूर्वांचल में अखिलेश-जयंत की स्थिति को मजबूत करने के लिए आज ममता बनर्जी दोनों नेताओं के साथ वाराणसी में रोड शो करेंगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का आज मतदान हो रहा है। इस बीच सातवें और आखिरी चरण के मतदान के लिए भी प्रचार अभियान अपने चरम पर है। आज पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र  वाराणसी में विपक्षी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यहां सात मार्च को मतदान होने वाला है। यहां 5 मार्च की शाम प्रचार अभियान थम जाएगा। पूर्वांचल में अखिलेश-जयंत की स्थिति को मजबूत करने के लिए आज ममता बनर्जी दोनों नेताओं के साथ वाराणसी में रोड शो करेंगी। इसमें सुभासपा के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी रहेगें मौजूद ।

वाराणसी में रिंग रोड किनारे ऐढ़े में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की संयुक्त रैली होनी है । इसके बाद शहर उत्तरी, दक्षिणी और कैंट विधानसभा क्षेत्र में रोड शो होना है। ऐढ़े गांव में होने वाली सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जनसभा की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। अखिलेश सुबह 10 बजे निजी वायुयान से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से राबर्ट्सगंज सोनभद्र के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे

Related Articles

Back to top button