रेलवे ने होली से पहले यूपी वासियो को दिया तोहफा, चलेंगी कई ट्रेंनें

होली के महापर्व से पहले रेलवे यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है कई यात्री ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू होने ज रहा है

होली के महापर्व से पहले रेलवे यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. कोहरे के कारण बंद की गईं कई यात्री ट्रेनों का परिचालन मंगलवार  से शुरू होने ज रहा है. इन ट्रेनों के दोबारा से पटरियों पर दौउ़ने से बिहार, वाराणसी, हरिद्वार, देहरादून आदि की यात्रा काफी आसान हो जाएगी सबसे बड़ी राहत देहरादून जाने वाले यात्रियों को होगी। इस रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से निरस्त चल रही थी। अब यह ट्रेन मंगलवार से संचालित होगी।

वहीं आपको बता दे कि लखनऊ छपरा एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस और वाराणसी बरेली एक्सप्रेस भी मंगलवार से चलेंगी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बदले रूट पर चल रही पटना कोटा एक्सप्रेस अपने नियमित सेक्शन से चलेगी। जबकि मंगलवार से ही लखनऊ आगरा इंटरसिटी भी चलेगी। न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस, लखनऊ -मेरठ सिटी इंटरसिटी, अंबाला बरौनी एक्सप्रेस , ट्रेन 14006 आनंद विहार -सीतामढ़ी एक्सप्रेस और अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस भी बहाल हो जाएगी।रेलवे बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस और जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 मार्च से पहले। फिर से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button