राशन की कालाबाजारी का खेल जोरो पर, राशन कम देने पर लोगो ने किया हंगामा
सरकारी राशन दुकान डीलर की मनमानी, लोगों के राशन में से 1 से 2 किलो राशन कम करने के बाद अन्य लोगों को बांटने की बात कबूली राशन डीलर ने
सहारनपुर : सरकारी राशन दुकान डीलर की मनमानी, पात्र लोगों के राशन में से 1 से 2 किलो राशन कम करने के बाद अन्य लोगों को बांटने की बात कबूली राशन डीलर ने। मामला जनपद सहारनपुर के ग्राम मेघछप्पर ,ब्लॉक बलिया खेड़ी के सरकारी राशन दुकान डीलर वेदपाल व ग्रामीणों का है।
जहां द्वारा गरीब जनता को राशन की कटौती कर किया जा रहा प्रताड़ित। ग्रामीणों का आरोप सरकारी राशन की दुकान के डीलर वेदपाल द्वारा राशनकार्ड पर 1 से 2 किलो राशन में की जाती है कटौती। कई ग्रामीण ऐसे भी जिनके पास राशन की 4 पर्चीया मौजूद होने के बावजूद उन्हें पिछले चार बार का नहीं मिला राशन। राशन डीलर वेदपाल का कहना कि वह अगर पात्र व्यक्तियों के राशन में से एक 2 किलो कम करने के बाद कुछ गरीब लोगों को राशन दे देता है जिनके राशन कार्ड नहीं है तो उसमें वह क्या गलती करता है।
बड़ा सवाल यह है कि क्या राशन डीलर अब अपने नियम व कानून बनाकर बाटेंगे राशन ऐसे लोगों पर शासन,प्रशासन की ओर से कब होगी कार्रवाई वही ग्रामीणों का कहना है कि उनके राशन में से हर बार 1 से 2 किलो राशन की कटौती की जाती है। कई ग्रामीणों को तो पिछले 4 बार से राशन नहीं मिला है ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी प्रकार से सरकारी राशन की दुकान पर भ्रष्टाचार के चलते राशन में कटौती होगी तो वह लोग सरकार द्वारा दी जा रही राशन का लाभ कैसे प्राप्त कर सकेंगे। मौके पर मौजूद पीड़ित ग्रामीणों ने ऐसे भ्रष्ट सरकारी राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बाइट:- नरेश कुमार
पीड़ित ग्रामीण।
बाइट:- परवेज आलम
पीड़ित ग्रामीण।
बाइट:- रियाज अहमद
पीड़ित ग्रामीण।
रिपोर्ट- राहुल भारद्वाज सहारनपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :