कानपुर पुलिस की इनोवा पलटी, दरोगा की मौत, असलहा गायब

Kanpur police overturns death inspector missing news झांसी. कानपुर हाईवे पर कानपुर पुलिस की इनोवा कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई। इस घटना में इनोवा में सवार लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Kanpur police overturns death inspector missing news

एक दरोगा की मौत हो गई। इस घटना में पुलिस का असलहा भी गायब हो गया। जिसकी तलाश जारी है। वही घायलों को मेंडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

दरअसल मामला मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम भुजौंद से निकले नेशनल हाईवे 27 का है। जहां कानपुर से झांसी की ओर जा रही एक इनोवा कार सुबह असंतुलित होकर खाई में पलट गई।

लखनऊ: लोक-भवन के सामने आत्मदाह करने के मामले में अमेठी की एसपी ने की कार्रवाई
  • इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत मोठ थाना पुलिस को दी। सूचना
  • मिलते ही मोठ कोतवाल भीमसेन पौनिया पुलिस बल के साथ मौके पर
  • पहुंचे और घायलों को खाई में पलटी कार से बाहर निकाला। 
  • मोठ कोतवाल के मुताबिक कानपुर पुलिस के एसआई मनोज पाटिल,
  • एसआई मंसूर अहमद, सिपाही प्रबल प्रताप अंकुर भदोरिया और दो अन्य
  • प्राइवेट युवक अफ्फान और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। 
  • जिन्हें आनन-फानन में मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
  • जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया और हालत नाजुक होने
  • पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया। उधर इलाज के दौरान झांसी में
  • एसआई मनोज पाटिल ने दम तोड़ दिया। 
  • घटना के बाद पुलिसकर्मियों को झांसी अस्पताल में तो भर्ती करा गया दिया
  • गया, लेकिन मौके पर पलटी इनोवा कार से पुलिस के असलहा गुम हो
  • गया। 
  • इसकी जानकारी लगते ही असलहों की तलाश शुरू हो गई। खाई में पानी
  • भरे होने के कारण असलहा के गुम होने के बाद पूरे पुलिस महकमे ने
  • काफी खोजबीन की।
  • जब असलहा की जानकारी नहीं लगी तो कानपुर से पुलिस विभाग की टीम
  • ने आकर कई घंटों खाई में भरे पानी को खाली करवाया और खोजने की
  • कोशिश की। 
  • लेकिन पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी असलहा खाई से नहीं ढूंढा
  • जा सका। फिलहाल पुलिस खाई में भरे पानी को खाली करके ढूंढने की
  • कोशिश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button