कस्टम विभाग की टीम ने लखनऊ एयरपोर्ट पर 2.49 किलो सोना किया बरामद
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से पहुंचे पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 2.49 किलो सोना बरामद किया है
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से पहुंचे पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 2.49 किलो सोना बरामद किया है. इसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पांचों तस्कर फ्लाइट एफजेड433 से दुबई आए थे। पहले तीन लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए एयरपोर्ट पर रोका गया। इनके पास से सोना बरामद हुआ है। तस्करों ने सोने के चूरे में जेली मिलाकर पेस्ट बनाया था। फिर इसे पैंट में अंदर से कमर की तरफ सिल दिया गया।
पूछताछ के दौरान पता चला है पता चला कि इनके अलावा दो अन्य यात्री दुबई से सोना लाए थे। फिर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से सोना भी बरामद हुआ है। यह सोना अमौसी एयरपोर्ट के बाहर किसी को देना था। तस्करों के पकड़े जाने के बाद सोना लेने आए लोग भी असमंजस में पड़ गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :