हापुड़ के चोरो का बड़ा कारनामा, बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण मिले…
Great feats Chor Hapur large amount gold and silver jewelery हापुड़. पुलिस ने चोरों का एक ऐसा गिरोह पकड़ा है, जो नोएडा के बंद पड़े मकानों में चोरी करता था। यह लोग रोजाना हापुड़ से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट आते हैं।
Great feats Chor Hapur large amount gold and silver jewelery
बंद पड़े मकानों का पता लगाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल लेते हैं।
इतना ही नहीं घरों से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों को गला कर नया भूषण बना लेते हैं। जिससे वह पुलिस की पकड़ से बच सकें।
बिसरख थाना पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले हापुड़ के दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार चोरों के पास से हजारों रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं।
- पूछताछ में पता लगा है कि दोनों चोर चोरी के आभूषणों को गलाकर दूसरे
- आभूषण तैयार करते थे।बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश चौहान ने
- बताया कि गुरुवार की रात पुलिस टीम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हनुमान मंदिर
- चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई
- दिए।
- पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम पुनीत वर्मा
- पुत्र सुभाष वर्मा निवासी खिड़की बाजार खारी हापुड़ और साजिद पुत्र फारुख निवासी मौहल्ला माजिदपुरा हापुड बताया है।
- दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो सोसाइटी में बंद पड़े मकानों के
- अंदर से सोने व चांदी के जेवरात और रुपये आदि सामान चोरी करते हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आभूषणों को चोरी करने के बाद वह- उन्हें गलाकर दूसरे आभूषण तैयार करते हैं। इससे पहले भी वह कई चोरी
- की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
- थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से 90 हजार रुपए, एक
- मगंलसुत्र, तीन अंगूठी, दो कानों के टॉप्स, दो कानों की रिंग, एक चैन,
- चांदी के 8 जोड़ी बिछुए, 2 जोड़ी पायल और 2 जोड़ी पाजेब भी बरामद
- की गई हैं। आरोपियों के साथ और कौन-कौन व्यक्ति काम करते हैं,इस
- बारे में जानकारी की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :