UP ELECTION 2022: लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार-जानिए कहॉं ?

कई स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सड़क व अन्य विकास कार्य न होने से लोगों में नाराजगी है।अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार व शोर गुल थम गया हैं । और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है, जिसमें लखनऊ, फतेहपुर,सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। सुबह नौ बजे तक 9.10 प्रतिशत मतदान हो गया है। वहीं, उन्नाव जिले में कई स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सड़क व अन्य विकास कार्य न होने से लोगों में नाराजगी है।

इसे भी पढ़े-UP ELECTION 2022: हर बटन पर निकल रही कमल की पर्ची

अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मोहान विधानसभा के मिर्जापुर अजिगांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण सई नदी पर पुल न बनने से नाराज हैं। थानाध्यक्ष औरास, बीडीओ औरास ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं। वहीं बांगरमऊ कटरी गदनपुर आहार बूथ संख्या 324 में 1048 मतदाता हैं, लेकिन ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। सड़क तथा गंगा कटान को लेकर मतदाता असंतुष्ट हैं। अभी तक 6 मत ही डाले गए हैं। मोहान विधानसभा के मल्झा बक्शी खेड़ा में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों में दशकों से गांव की सड़क न बनने से नाराजगी है।

Related Articles

Back to top button