महाशिवरात्रि पर महादेव को कैसे करे प्रसन्न, जाने मंत्र और पूजा विधि

महाशिवरात्रि का पर्व  1 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. बसंत ऋतु के सुंदर मौसम में फाल्गुन मास के दौरान शिवरात्रि का विशेष व्रत किया जाता है

महाशिवरात्रि का पर्व  1 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. बसंत ऋतु के सुंदर मौसम में फाल्गुन मास के दौरान शिवरात्रि का विशेष व्रत किया जाता है. जब भोले के भक्त सिर्फ उनकी भक्ति में मस्त और लीन रहते हैं. महाशिवरात्रि व्रत कैसे किया जाए इसके लिए शास्त्रों के अनुसार नियम तय किए गए हैं. जानिए महाशिवरात्रि पूजा विधि के बारे में

महादेव रुद्राभिषेक से प्रसन्न होते हैं 
महाशिवरात्रि वाले दिन आप सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें. मंदिर में जा कर भगवान शिव और उनके परिवार (पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी) की पूजा करें. मिट्टी के लोटे में पानी या दूध भर लें. सबसे पहले आप शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से करें. ऐसी मान्यता है कि रुद्राभिषेक करने से भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न हो जाते हैं.

शिव चालीसा और शिव श्लोक का करें पाठ
अब आप शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं. ध्यान रहे कि बेलपत्र अच्छी तरह साफ किये होने चाहिए. शिव पुराण का पाठ और महामृत्युंजय मंत्र या शिव के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप जरूर करें.अब आप भगवान शिव की धूप, दीप, फल और फूल आदि से पूजा करें

Related Articles

Back to top button