Ind vs Sl: 1 बजे से लखनऊ के इकाना में प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया

Ind vs Sl: भारत बनाम श्रीलंका के दौरे की शुरुआत 24 तारीख से होनी और पहला मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कैरेबियाई टीम से भिड़ने के बाद अब भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर पड़ोसी देश श्रीलंका(Ind vs Sl) से भिड़ना है। दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। दौरे की शुरुआत टी20 इंटरनेशनल सीरीज से होगी। इस सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी यानी गुरुवार को राजधानी लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया कल शाम को ही लखनऊ पहुँच चुकी है BCCI ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज करने के लिए लखनऊ पहुंच गई है।

वहीं सीरीज खेलने वाली दूसरी टीम श्रीलंका(Ind vs Sl) सुबह 10.50 पर दिल्ली से लखनऊ पहुंची। मंगलवार को दोनों ही टीमें अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अभ्यास भी करेंगी। जारी शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया दोपहर एक से चार बजे और श्रीलंका(Ind vs Sl) टीम शाम पांच से आठ बजे तक अभ्यास करेगी।

ये भी पढ़ें-  टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का खत्म हुआ करियर

भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, सूर्य कुमार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

श्रीलांकाई टीम –

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (उपकप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थेकनांडो, महेश तीक्षना , जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आसियान डेनियल (मंत्रिस्तरीय अनुमोदन के अधीन)।

 

Related Articles

Back to top button