UP CHUNAV 2022 : चाचा शिवपाल सिंह यादव को पार्टी में मिला बड़ा ‘सम्मान’

मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव , प्रो रामगोपाल यादव, स्वामी प्रसाद मौर्या भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. डिंपल यादव का नाम भी शामिल है।

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है. लेकिन अभी चार चरणों में मतदान होना बाकी है. ऐसे में समाजवादी पार्टी चुनावी समीकरण फिट करने के लिए पुरजोर प्रयास में लगी हुई हैं। समाजवादी पार्टी चुनावी समीकरण फिट करने के लिए ने शिवपाल सिंह यादव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. शिवपाल सिंह यादव अब उत्तर प्रदेश में बाकी बचे चरणों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. निर्वाचन आयोग से पास हुई लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम स्टार प्रचारकों में भेजा गया है। समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की एक नई लिस्ट जारी की है। जिस लिस्ट में 30 स्टार प्रचारकों नाम है। इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव,प्रो रामगोपाल यादव, स्वामी प्रसाद मौर्या भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.किरन मय नंदा और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है।

इसे भी पढ़े –जम्मू के शोपियां में सेना और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए रुद्रपुर के लाल

भतीजे अखिलेश यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव

उत्तर प्रदेश में शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में शिवपाल ने सपा से अलग होकर अपनी नई पार्टी बना ली थी. यूपी में बीजेपी को हराने का दावा करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारा पूरा परिवार एकजुट हो गया है, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मुझे अपने बगल में बैठा लिया है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में बना गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है और प्रचंड बहुमत के साथ अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button