अलीगढ़: हत्या की आशंका के चलते कोर्ट के आदेश पर निकाला लोको कॉलोनी के युवक का 10 माह पूर्व दफन हुआ शव
10 माह पूर्व सऊदी अरब में हुई अलीगढ़ के युवक की मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों हत्या की आशंका जताई है
10 माह पूर्व सऊदी अरब में हुई अलीगढ़ के युवक की मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों हत्या की आशंका जताई है। हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने मृत्यु के 10 माह बाद हाईकोर्ट से आदेश लाकर शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम की मांग की है। वहीं उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद आज मजिस्ट्रेट व पुलिस की देखरेख में शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम भेजा गया है।
जानकारी देते हुए एसीएम द्वितीय ने बताया कि 10 माह पूर्व लोको कॉलोनी की निवासी शाहिदा परवीन के पुत्र तमकीन अहमद की मृत्यु सऊदी अरब में 15 अप्रैल वर्ष 2021 को हुई थी। वहीं 1 जून को शव अलीगढ़ पहुंचा था जहां उसको दफना दिया गया था। घटना के वक्त करुणा की लहर चल रही थी जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। वहीं घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने उच्च न्यायालय में शव की पोस्टमार्टम कराए जाने की अपील दाखिल की। जिसके बाद आज कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए एसीएम द्वितीय की देखरेख में शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बाइट- एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार
बाइट- तरन्नुम (मृतक बहन)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :