मारुती की इस कार में पहली बार मिलेगा 360 डिग्री कैमरा , क्रूज कंट्रोल समेत होगें कई नए फीचर्स

मारुति सुजुकी कंपनी की नई बलेनो  23 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा इस कार के फोटो और फीचर्स लॉन्चिंग से पहले लीक हो गए हैं।

मारुति सुजुकी कंपनी की नई बलेनो  23 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा इस कार के फोटो और फीचर्स लॉन्चिंग से पहले लीक हो गए हैं। अपडेटेड फीचर्स के साथ बलेनो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा खास फीचर्स वाली कार होगी। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। इसे 23 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

स्टीयरिंग से असानी से कंट्रोल होंगे फीचर्स

नई बलेनो में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल समेत कई और भी सेगमेंट फर्स्ट खूबियां देखने को मिलेंगी। ज्यादातर फीचर्स को स्टीयरिंग से कंट्रोल किया जा सकेगा। कार के फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर मिल जाएगा।

360 व्यू कैमरा भी मिलेगा

इस नई बलेनो फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक में आपको 360 व्यू कैमरा मिलेगा। इससे ड्राइवर कार चलाने में ज्यादा मदद मिलेगी। मारुति की किसी भी कार में यह फीचर पहली बार मिलने जा रहा है। ये फीचर बलेनो का एक सराउंड व्यू पेश करेगा, जो न केवल ड्राइवरों को तंग जगहों पर कार पार्क करने में मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड रास्तों पर मुश्किलों से बचने में मदद करेगा

Related Articles

Back to top button