बाँदा: एडीजी जोन ने पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव व अपराध सम्बन्धी बैठक ली
बाँदा पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज ने ली आज पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर चुनाव और अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की ।
बाँदा पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज ने ली आज पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर चुनाव और अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की । एडीजी ने अधिकारियों को चुनाव संबंधी विशेष दिशा निर्देश भी दिए ।
महोबा से बाँदा होकर प्रयागराज जा रहे एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने आज बाँदा में रुककर पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव और अपराध संबंधी बैठक ली । एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि जनपद में रिवेंटिंग कार्यवाहियां चल रही हैं जिसमे आईजी, एसपी, अपर एसपी और सभी सीओ मौजूद रहे हैं, रोजाना काफी प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही हैं जिसमे यहां गांजा भी पकड़ा गया, स्मैक की भी बरामदी हुई है और इसके साथ ही असलहा फैक्ट्री भी पकड़ी गई है ।
कहा कि बाँदा के असलहों में 95 प्रतिशत असलहों को जमा करा दिया है, 20 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को पाबंद किया गया है, ये सब ऐसे व्यक्ति हैं जिनके खिलाफ मुक़दमे दर्ज है या जिन्होंने पूर्व में कोई अपराध को अंजाम दिया है, अभी तक कि रिपोर्ट पॉजिटिव है और हमारे फील्ड अफसर लगातार कार्यवहीं कर रहे है वो सभी एक्टिव हैं । कहा कि जो भी वीवीआइपी विजिट हो रही है वो भी काफी अच्छी हुई हैं, ये चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से और निछपछ होगा, कही कोई वाइलेसन की शिकायत आती है तो उसमें हमारी एफएसटी और एस एसटी की टीम लगातार काम कर रही है, हमारी डिस्ट्रिक्ट का सेक्युरिटी प्लान भी पूरा हो गया है और हर सेंटर पर सिपीआरएफ को लगाया जा रहा है, जितने भी वीवीआइपी आ रहे है उन सबको पूरी सुरछा प्रदान की जा रही है ।
बाईट – प्रेम प्रकाश (एडीजी जोन)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :