Renault कंपनी की शानदार एसयूवी Duster का उत्पादन भारत में हुआ बंद, जानिए वजह
Renault कंपनी ने Duster SUV के प्रोडक्शन को करीब 10 साल बाद अपने श्रीपेरंबदुर प्लान्ट में बंद कर दिया है। इस SUV की पहली यूनिट को साल 2012 में जुलाई के महीने में जारी किया गया था
Renault कंपनी ने Duster SUV के प्रोडक्शन को करीब 10 साल बाद अपने श्रीपेरंबदुर प्लान्ट में बंद कर दिया है। इस SUV की पहली यूनिट को साल 2012 में जुलाई के महीने में जारी किया गया था। ये SUV कंपनी के सबसे मेनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स में से एक थी। पहले साल के प्रोडक्शन में ही कार के करीब 40 हजार यूनिट्स बिक गए थे।
हालाकि कुछ समय से इस SUV की सेल पर काफी असर हुआ था। यहां तक की पिछले महीने Renault Duster की एक यूनिट तक नहीं बिकी थी। इस SUV के एक नए वर्जन को यूरोप में साल 2017 में लॉन्च किया गया था।
भारतीय बाजार में बिकने वाला Duster B0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड था। सेकेंड जनरेशन Duster को कभी भारत नहीं लाया गया। साथ ही अभी थर्ड जनरेशन भी भारत में पेश करने को लेकर कुछ नहीं कहा गया।
आपको बता दें कि भले ही फर्स्ट जनरेशन Duster का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। लेकिन, ये SUV देशभर के शोरूम में स्टॉक खाली होने तक बिकती रहेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :