अगर चलती कार में ब्रेक हो जाए फेल तो इस तरह बचाए अपनी जान जानिए टिप्स
कार ड्राइव करते समय अगर किसी शख्स को उसे पता लगे कि उसकी कार की ब्रेक काम नहीं कर रहा है. आमतौर पर ड्राइवर ऐसी स्थिति में बुरी तरह से घबरा जाता है
नई दिल्ली: कार ड्राइव करते समय अगर किसी शख्स को उसे पता लगे कि उसकी कार की ब्रेक काम नहीं कर रहा है. आमतौर पर ड्राइवर ऐसी स्थिति में बुरी तरह से घबरा जाता है और किसी तरह की गलती कर बैठता है जिससे कार अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है. हालंकि अगर सूझ-बूझ से काम लिया जाए तो कार के ब्रेक फेल होने की स्थिति में भी इसे भी असानी से नियंत्रित तरीके से रोका जा सकता है आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे है जिसके बाद आपकी कभी भी ब्रेक फेल होने की स्थिति में गाड़ी को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे.
ब्रेक फेल होने पर ऐसे करे कार को कंट्रोल
सबसे पहले आपको कार की स्पीड को कम करके उसे कंट्रोल करें और बार-बार ब्रेक पैडल पर लगातार प्रेस करें. कई बार ऐसा करने से ब्रेक्स को सही प्रेशर मिलता है और ब्रेक फिर से काम करने लगते हैं. अगर आपकी कार टॉप गियर में चल रही है, तो उसे लोअर गियर में लेकर आएं, इसे पहले गियर में लाने की कोशिश की जानी चाहिए. यहां ध्यान देने की बात ये है कि घबराहट में सीधे पांचवे से पहले गियर में बिल्कुल न लाएं. इसके अलावा इस दौरान न्यूट्रल में लाने की बिल्कुल कोशिश न करें, इससे आपकी कार कंट्रोल से बाहर हो सकती है.
एक्सपर्ट ये भी राय देते हैं कि हेडलाइट्स, हैजार्ड लाइट्स जलाने से बैटरी की पावर सप्लाई कम होगी और कार स्लो हो जाएगी. दूसरों हॉर्न, हैजार्ड लाइट्स, इंडीकेटर और हेडलैंप्स-डिपर से इशारा करें. इससे खतरा कम होगा. अगर पास में रेत या मिट्टी हो, तो स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल करते हुए रेत या बजरी पर गाड़ी चढ़ा दें. इससे कार की स्पीड काफी कम हो जाएगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :