ओमिक्रोन के खतरें के बीच आया नया डेल्‍टाक्रोन वेरिएंट, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी पढ़े पूरी खबर

भारत में दूसरी लहर में डेल्‍टा प्रमुख स्‍ट्रेन था तो अब उसे पीछे छोड़कर ओमीक्रोन सबसे ज्‍यादा फैलने वाला स्‍ट्रेन बन गया है।

देश में कोरोना महामारी के खतरे को फैले दो साल से अधिक हो रहे है भारत में दूसरी लहर में डेल्‍टा प्रमुख स्‍ट्रेन था तो अब उसे पीछे छोड़कर ओमीक्रोन सबसे ज्‍यादा फैलने वाला स्‍ट्रेन बन गया है। देशभर से जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए 95% से ज्‍यादा सैंपल्‍स में ओमीक्रोन वेरिएंट मिला है। भारत में पिछले कुछ दिन से कोरोना के मामले घट जा रहे है। अगर चार हफ्ते तक केसेज स्थिर रहते हैं तो माना जा सकता है कि यहां कोरोना ‘एंडेमिक’ स्‍टेज में पहुंच रहा है।

वहीं, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाला अगला कोविड वेरिएंट और भी खतरनाक साबित हो सकता है। WHO का कहना है कि अब और भी नए वैरिएंट आ सकते हैं जो ओमीक्रोन से भी ज्यादा तेजी से फैल सकते हैं। इस चेतावनी के बीच ही यूके से नया वेरिएंट मिलने की खबर आई है। डेल्‍टा और ओमीक्रोन के कॉम्बिनेशन से बना ‘डेल्‍टाक्रोन’ वेरिएंट को पहले लैब एरर समझा गया था, मगर अब इसके मामले आने से चिंता सताने लगी है

इस नए वेरिएंट पर वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगला कोविड वेरिएंट ओमीक्रोन से भी खतरनाक सबित हो सकता है।हालाकि कई देशों में केसेज घटने पर पाबंदियां हटा ली गई हैं। इस बीच, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रफेसर मार्क वूलहाउस ने कहा है कि यह नहीं पता कि कोरोना वायरस का अगला वेरिएंट कहां से आएगा। उन्‍होंने कहा है कि ओमीक्रोन वेरिएंट डेल्‍टा से नहीं आया। यह वायरस के फैमिली ट्री के बिल्‍कुल अलग हिस्‍से से आया। और चूंकि हम यह नहीं जानते कि वायरस के फैमिली ट्री में से कहां से अगला वेरिएंट आएगा, हमें यह पता नहीं चल सकता कि यह कितना पैथोजेनिक खतरनाक होगा। यह कम पैथोजेनिक हो सकता है, मगर ज्‍यादा भी।

Related Articles

Back to top button