अपने होम Inverter Battery का इस तरह रखें ख्याल, आपनाए ये टिप्स
आपके घर में बिजली जाने के बाद इन्वर्टर बेहद ही जरूरी होता है। किसी भी अन्य घरेलू डिवाइस की तरह आपके इन्वर्टर और इसकी बैटरी को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इसका ख्याल रखा जाना चाहिए
आपके घर में बिजली जाने के बाद इन्वर्टर बेहद ही जरूरी होता है। किसी भी अन्य घरेलू डिवाइस की तरह आपके इन्वर्टर और इसकी बैटरी को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। हालांकि, ये आपके स्टील कोटिंग डबल डोर रेफ्रिजरेटर या आपके काले चमकदार माइक्रोवेव की तरह आपके घर में सजाने की चीज तो नहीं है लेकिन जब बिजली चली जाती है तब यही डिवाइस है जो काम आती है। आज हम आपको बताएगें कि आप कैसे अपनी इन्वर्टर बैटरी की देखभाल कर सकते हैं।
- याद रखे की इन्वर्टर लगाने के लिए हमेशा हवादार जगह का इस्तेमाल करें। चार्जिंग और ऑपरेशन के दौरान इन्वर्टर की बैटरी गर्म हो जाती है। ऐसे में एक बढ़िया हवादार जगह बैटरी के गर्म होने को कम करती है। सिर्फ यही नहीं, यह बार-बार पानी भरने की आवश्यकता को भी बेहद कम करती है।
- इंस्टॉलेशन के बाद नियमित रूप से बैटरी का इस्तेमाल करते रहें। अगर आपके यहां बिजली कम जाती है तो या फिर जाती ही नहीं तो भी महीने में एक बार बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज करें और फिर इसे रिचार्ज करें।
- हर दो महीने में बैटरी के वॉटर लेवल को चेक करते रहना चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि वॉटर लेवल मैक्सिमम और मिनिमम वॉटर लेवल के बीच का होना चाहिए। बैटरी को हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर से टॉप अप करें। नल के पानी या बारिश के पानी का इस्तेमाल न करें इससे बैटरी खराब हो सकती है।
- बैटरी की सतह और किनारों को हमेशा क्लीन करे। इस पर धूल को जमने न दें।
- बैटरी टर्मिनलों को जंग से सुरक्षित रखें। अगर टर्मिनल खराब हो जाते हैं तो कॉरोसिव एरिया पर गर्म पानी + बेकिंग सोडा का घोल डालें और टूथ ब्रश का इस्तेमाल करते हुए उसे रगड़े। जब इसका जंग हट जाए तो टर्मिनलों, नट और बोल्ट पर पेट्रोलियम जेली या वैसलीन लगाएं। जंग लगने से बैटरी चार्जिंग भी धीमी हो जाती है।
- सावधान रहें कि बैटरी के चारों ओर वेंट धूल रहित और खुले हों। क्योंकि जो वेंट ब्लॉक होते हैं उनमें हाइड्रोजन गैस जमा हो जाती है, जिससे बैटरी फट सकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :