इस खास चाय की कीमत है 99,999 रुपए/किलो ,जानिए पूरी जानकारी
चाय के दिवाने तो सब है लेकिन क्या आपने महंगी चाय पी है आपको बता दे कि असम के डिब्रूगढ़ जिले की एक स्पेशलिटी (विशेष) चाय की 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम की नीलामी की गई.
चाय के दिवाने तो सब है लेकिन क्या आपने महंगी चाय पी है आपको बता दे कि असम के डिब्रूगढ़ जिले की एक स्पेशलिटी (विशेष) चाय की 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम की नीलामी की गई. गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (GATC) में गोल्डन पर्ल (Golden Pearl) की एक किलो चाय पत्ती को 99,999 रुपये में बेचा गया है. असम में पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार है जब चाय की कीमत इतनी ज्यादा मिली है जीटीएसी के सचिव प्रियनुज दत्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि असम टी ट्रेडर्स ने 99,999 रुपए में एक किलो स्पेशलिटी चाय खरीदी.
इसी कीमत में पहले भी बिकी है चाय
मनोहरी चाय बागान की ‘मनोहारी गोल्ड’ पिछले साल 14 दिसंबर को जीटीएसी में 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी. अधिकारियों का कहना है कि यह देश में चाय की नीलामी में प्राप्त सबसे अधिक कीमत है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :