अलीगढ़: भुस की महंगाई की मार झेल रहे किसानों ने लिया यू-टर्न अब चारे के रूप में गन्ने का किया जा रहा है प्रयोग

जहां एक और किसान खाने पीने के सामान पर महंगाई की मार से त्रस्त नजर आ रहा था अब महंगाई का सीधा प्रभाव पशुओं पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है

अलीगढ़: जहां एक और किसान खाने पीने के सामान पर महंगाई की मार से त्रस्त नजर आ रहा था अब महंगाई का सीधा प्रभाव पशुओं पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग किए जाने वाला भुस भी महंगाई की जद में नजर आ रहा है जिसके कारण अब किसानों के द्वारा पशुओं के लिए भुस की जगह पर ईख का इस्तेमाल शुरू कर दिया है गन्ने की ईख किसानों के द्वारा सस्ते दामों में लेकर पशुओं के चारे के लिए उपयोग की जा रही है

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ तहसील इगलास का है जहां पर किसानों के द्वारा भुस पर महंगाई की मार पड़ने के कारण यू-टर्न ले लिया है किसानों के द्वारा अपने पशुओं के चारे के लिए अब ईख को खरीदना शुरू कर दिया है ईख खरीद कर किसान पशुओं के लिए चारा तैयार करते हैं और महंगाई की मार से बचते नजर आ रहे हैं जब किसानों से बातचीत की तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया जहां एक और खानपान की चीज पर महंगाई की मार का असर देखने को मिल रहा था वहीं दूसरी ओर अब पशुओं के चारे पर भी महंगाई की मार साफ तौर पर देखने को मिल रही है यही कारण है गन्ने की ईख सस्ती होने के कारण अब उनके द्वारा चारे के रूप में गन्ने की ईख का इस्तेमाल किया जा रहा है जो काफी सस्ती भी पड़ती है

बाइट–किसान

बाइट–ईख बेचने वाला युवक

Related Articles

Back to top button