अलीगढ़ पहुंचा हिजाब मामला: छात्रों ने भगवा गमछा पहन कर की क्लास, हिजाब के विरोध में कॉलेज परिसर में लगाए नारे

अब अलीगढ के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के कुछ छात्रों ने क्लास के अंदर भगवाधारी ड्रेस पहनने के साथ हिजाब के विरोध में कॉलेज प्रॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है.

कर्नाटक के उडुपी में बीते दिनों सरकारी कालेज से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.अब अलीगढ के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के कुछ छात्रों ने क्लास के अंदर भगवाधारी ड्रेस पहनने के साथ हिजाब के विरोध में कॉलेज प्रॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. छात्रों का कहना है कि जो लोग कहते हैं हमारी बहन -बेटियां क्या पहनेगी,इसका निर्णय हम करेंगे. उन लोगों को मैं खुली चेतावनी देता हूं ये देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा और कहा कालेज परिसर में छात्रा हिजाब पहनकर आएंगी तो हम भगवा पहनकर कालेज परिसर में प्रवेश करेंगे.

दरअसल पूरा मामला अलीगढ शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस कॉलेज का है जहाँ छात्र भगवा गमछा पहन कर कॉलेज पहुंचे,जहां इन्होंने गमछा पहने हुए अपनी क्लास भी की, और कालेज परिसर में हिजाब के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद छात्रों ने हिजाब के विरोध में डॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा.छात्र नेता पुष्कर शर्मा ने कहा हिजाब के ऊपर प्रतिबंध लगाने के लिए ज्ञापन कॉलेज के डॉक्टर को सौंपा है. विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और इसे किसी जाति,विशेष धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए.

तालिबान मानसिकता के लोग जो हिजाब का समर्थन करते हैं जो इस महाविद्यालय के अंतर्गत उसके दो टुकड़े करना चाहते हैं,जो लोग कहते हैं हमारी बहन बेटियां क्या पहनेंगी इसका निर्णय हम करेंगे. उन लोगों को मैं खुली चेतावनी देता हूं ये देश शरीयत से नहीं ,संविधान से चलेगा.डीएस कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी ने कहा इन का ज्ञापन है विद्यालय के अंतर्गत हिजाब पर प्रतिबंध के संदर्भ में. मैं आपको बता रहा हूं इसको बच्चे भी जानते हैं. इस समय कॉलेज में जो स्थिति है यूनिफार्म की उसे क्लास में पूरे तरीके से लागू कर आया हुआ है. हिजाब किसी भी तरीके का न तो हमने एलाऊ किया है न ही हम एलाऊ करेंगे.

बाईट- छात्र नेता

बाईट- कॉलेज प्रॉक्टर

Related Articles

Back to top button