फ़िरोज़ाबाद जिले में विद्यालय खुलते ही खिले छात्र छात्राओं के चेहरे
यूपी में आज से स्कूल खुलने के बाद स्कूल संचालक ओर अभिभावकों में काफी खुशी देखने को नजर आ रही है। दरअसल कोरोना महामारी की वजह से पहले भी स्कूलों को समय-समय पर बंद किया गया था
यूपी में आज से स्कूल खुलने के बाद स्कूल संचालक ओर अभिभावकों में काफी खुशी देखने को नजर आ रही है। दरअसल कोरोना महामारी की वजह से पहले भी स्कूलों को समय-समय पर बंद किया गया था। लेकिन अब कोरोना महामारी का कहर कम होने के बाद आज नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय खुल गए ।क्योंकि राज्य सरकार का आदेश आया की अब स्कूलों को खोला जा सकता है। क्योंकि अब कोरोना का कहर पहले से कम हो गया है। आज से अब स्कूलों में बच्चे ऑफलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इसी क्रम में शिकोहाबाद नगर के सभी विद्यालय कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक खुल गए स्कूल खुलने के बाद स्कूल गुलजार नजर आया। वही स्कूल के संचालक स्कूल में फिर से रौनक लौटने पर काफी खुश नजर आ रहे है ,तो वही छात्र-छात्राओं के चहरे पर भी मुस्कान लौट कर आई है।
कोरोना महामारी की तीसरी लहर कम होने के बाद प्रदेश के साथ साथ फ़िरोज़ाबाद जिले के सभी स्कूल 45 दिन बाद आज खुले। शाशन ने सभी स्कूल संचालकों को कोविड-19 महामारी के नियमों का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं की पढ़ाई कराने के निर्देश दिए है। जिसके बाद अब स्कूलों के माहौल में रौनक ओर छात्रों के चहरे पर खुशी दिखी है। स्कूली बच्चों का मानना है कि वह डेढ़ महीने से अपने घर पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। आज उन्हें स्कूल पहुँचने के बाद ऑफलाइन पढाई करने का मौका मिल रहा है। वही छात्र आज स्कूल आकर काफी खुश नजर आ रहे है। इस बारे में एशियन स्कूल के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह का कहना है कि दो सालों में बच्चो की पढ़ाई बेहद पीछे चली गयी। जिसको पुनः पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन हमारी कोशिश रहेगी,की हम दोबारा से बच्चो को वही मुकाम हासिल करवा सके ।
बाइट-सृष्टि (छात्रा)
बाइट-राजेन्द्र सिंह (डायरेक्टर)
रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :