बाँदा: सड़क हादसे में दो की मौत, आधा दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और वहीं घटना में लगभग 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और वहीं घटना में लगभग 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

बताते चलें कि पूरा मामला बाँदा जनपद के तिंदवारी क्षेत्र के छापर गांव का है जहां फतेहपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने एक चार पहिया व मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी घटना में चार पहिया सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरी तरफ मोटरसाइकिल सवार ने भी दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी के मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने घायलों हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वहीं पूरी जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक की आमने सामने भिड़ंत में यह हादसा हुआ है जिसमे एक चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल सवार शामिल हैं।

चार पहिया में सवार लोग रायबरेली के रहने वाले हैं शादी समारोह से वापस लौट रहे थे तभी हादसा हुआ है। वहीं मोटरसाइकिल सवार भी छापर में शादी समारोह में शामिल होने आया था। पूरे मामले में दो लोगों की मौत हो गई है और लगभग 8 लोग घायल है । जिनमे से दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है उपचार किया जा रहा है।

बाईट-एम्बुलेंस चालक

बाईट-विनीत सचान(डॉ जिला अस्पताल)

बाईट-सत्यप्रकाश शर्मा(क्षेत्राधिकारी ग्रामीण)

Related Articles

Back to top button