बांदा: लोकतंत्र के पर्व को साकार बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान
उत्तर प्रदेश के बांदा में लोकतंत्र के पर्व को साकार बनाने के लिए यहां के जिला अधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा प्रतिदिन नए तरीके से लोगों को जागरूक किया जा रहा है .
उत्तर प्रदेश के बांदा में लोकतंत्र के पर्व को साकार बनाने के लिए यहां के जिला अधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा प्रतिदिन नए तरीके इजाद करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है प्रतिदिन जिले के तमाम अधिकारियों के द्वारा समस्त तहसीलों में किसी न किसी तरीके से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने का काम किया जाता है.
इसी तर्ज पर आज जिला अधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मनमोहक झांकियां व दिवारी नृत्य का कार्यक्रम रखा गया है. इसके अलावा लोगों के घरों तक जाकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है. पूरी जानकारी देते हुए जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि आगामी लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के लिए यह सारे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
सबसे पहले हमारा उद्देश्य यह है कि पूर्व में जिन विधानसभाओं में 50% से कम मतदान हुआ है. उन मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए वहां पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसी के तहत हमारे अधिकारियों के द्वारा अभी तक 94 ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. जहां पर 50% से कम मतदान हुआ था उन पर अधिकारियों के द्वारा ज्यादा जोर देते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह प्रक्रिया जनपद की सभी पांचों तहसीलों में किया जा रहा है.
अगर शहर की बात करें तो यहां पर मैं और मेरे अधिकारियों के द्वारा लोगों के दरवाजे दरवाजे जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है हम यह चाहते हैं कि वर्तमान लोकतंत्र पर मैं इस बार 75% से अधिक मतदान किया जाए।
बाईट-अनुराग पटेल(जिलाधिकारी)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :