हरदोई में कोरोना का बढ़ता ग्राफ़, युवाओं को तेजी से चपेट में ले रहा कोरोना
Growing graph corona Hardoi corona rapidly youth हरदोई. तमाम दावों और चर्चाओं के विपरीत जनपद में कोरोना ने युवाओं को सबसे ज्यादा चपेट में लिया है, बुधवार रात तक संक्रमित मिले 454 लोगों में से 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 245 युवक शामिल थे
Growing graph corona Hardoi corona rapidly youth
वहीं कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के साथ ही दस वर्ष से कम आयु के बच्चों के ज्यादा और तेजी से संक्रमित होने की बात कही जा रही थी परन्तु जिले में स्थिति इसके उलट है,
लखनऊ : योगी सरकार ने साल भर में उम्भा के गरीब आदिवासियों में बांटी 860 बीघा जमीन
- बुधवार देर रात तक के आंकड़ों के मुताबिक जिले के अब तक के कुल
- 454 संक्रमितों में सबसे ज्यादा 245 लोग 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हैं,
- 11 से 20 वर्ष आयु वर्ग में 70 लोग, 41 से 60 वर्ष आयु वर्ग मे 87 लोग
- संक्रमित पाए गए हैं
वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु के 15 लोग संक्रमितों में शामिल हैं। 10 वर्ष से कम आयु के संक्रमितों की संख्या 37 है,
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई तक के आंकड़ों के हिसाब से जिले में 18018 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे
- इनमें से 454 लोग संक्रमित पाए गए, यानी 2.51 फीसदी लोगों को
- कोरोना संक्रमित पाया गया
- वहीं 454 के सापेक्ष 242 लोग ठीक हुए हैं, कोरोना से मौतों का आंकड़ा
- जनपद में सात है, जनपद के सांडी और हरपालपुर क्षेत्र में अन्य इलाकों की
- अपेक्षा
- कोरोना का संक्रमण बेहद कम है, अब तक सांडी क्षेत्र में तीन और
- हरपालपुर क्षेत्र में सिर्फ दो लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :