जलालाबाद: गोंद के माध्यम से बना लेते थे फिंगर प्रिंट का क्लोन, फिर खली कर देते थे बैंक अकाउंट
जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आर्टिफिशियल क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से रकम निकालने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है .
जलालाबाद: जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आर्टिफिशियल क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से रकम निकालने वाले गिरोह के खिलाफ जिलाधिकारी व एसपी एस आनंद ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। जिसमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी क्षेत्राधिकारी जलालाबाद मस्सा सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में संचालित जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा ग्राहकों के अंगूठे के क्लोन बनाकर धोखाधड़ी कर रुपये निकालने वाले गिरोह पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई।
इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बारह पथ्थर चौराहे पर गिरोह बनाकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हुकुम सिंह पुत्र बीरेशपाल निवासी ढका शिवराम पुत्र दिनेश निवासी बझेड़ा सुनील कुमार त्रिपाठी पुत्र ओमप्रकाश निवासी जलालाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूर्व में कस्बे में संचालित आरोही जनसेवा केंद्र,वर्मा इंटरनेट जनसेवा केन्द्र,कृष्णा त्रिपाठी जनसेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों के अंगूठे के निशान लगवा लिये जाते थे तथा गम या गोद से उनके अंगूठे का क्लोन तैयार कर लिया जाता था और ग्राहकों से यह कह दिया जाता था कि खाते में पैसे नही है। और खाता धारक के जाते ही पूरी रकम निकाल ली जाती थी।
जिसके संबंध में रामरतन पुत्र ज्वाला निवासी रामपुर बैन सुरेश पुत्र मदनपाल शिवपाल पुत्र रघुनाथ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमे आरोपी जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार करने बाली टीम में इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह उप निरीक्षक राजवीर सिंह उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह आरिफ,अमित कुमार कांस्टेबल अरविंद कुमार रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :