सुल्तानपुर: सपा प्रत्याशी भगेलू राम ने पर्चा दाखिल किया!
नामांकन के चौथे दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
आज नामांकन के चौथे दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। वही उन्होंने कहा कि बसपा का वोट अब सपा के खाते में आ गया है और इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गांव गांव से दौड़ाए जा रहे हैं।
बताते चलें कि सुल्तानपुर में 191 विधानसभा कादीपुर से समाजवादी पार्टी के मौजूदा प्रत्याशी भागेलु राम ने आज नगर के कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारा मुद्दा होगा। छुट्टा जानवरों से किसान आज परेशान है उनसे उन्हें निजात दिलाई जाएगी। क्षेत्र में अमन चैन कायम रहेगा।
वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की आज हालत यह हो गई कि जब वह वोट मांगने जा रहे हैं तो उन्हें गांव से दौड़ा लिया जा रहा है हमारे कादीपुर विधानसभा का भी यही हाल है। वहीं उन्होंने कहा कि बसपा के लोग भी अब सपा में शामिल हो रहे हैं उनका वोट भी अब सपा के खाते पमें आ रहा है
तो वही अवगत कराते चले कि भगेलू राम पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं।
बाइट—भगेलू राम प्रत्याशी कादीपुर विधानसभा सुल्तानपुर
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :