पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री में कौन है ज्यादा अमीर

सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोनों ने नामांकन दाखिल कर अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. यहां हम बताएंगे कि दोनों में से किसके पास ज्यादा संपत्ति है।

शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर से नामांकन किया और हलफनामे के जरिए अपनी संपत्ति की जानकारी दी. उन्होंने 2020-21 की आय का विवरण दिया। साथ ही हलफनामे में 1 लाख नकद का उल्लेख किया गया है, तो कान में झुमके के साथ-साथ रुद्राक्ष की माला की कीमत भी बताई गई है। उसने हथियारों में रिवॉल्वर और राइफल का जिक्र किया है। ऐसे में हर कोई जानना चाहेगा कि सीएम पद के लिए चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव के पास कितनी संपत्ति है. यहां हम दोनों व्यक्तित्वों की संपत्ति के बारे में बताएंगे। बता दें कि यह जानकारी दोनों लोगों के हलफनामों पर आधारित है।

योगी आदित्यनाथ की संपत्ति का ब्यौरा-

हलफनामे के मुताबिक 2020-21 में कुल आय 13,20, 653 रुपए है। 2019-20 की तुलना में आय में गिरावट दर्ज की गई है। 2019-20 में आय 15, 68, 799 रुपए थी। पत्नी, परिवार, आश्रित वाला कॉलम में लागू नहीं का जिक्र। अगर अपराध की बात करें तो उस कॉलम में भी लागू नहीं का जिक्र है।

हाथ में नकदी एक लाख रुपए है। अलग अलग बैंक खातों की बात करें तो एसबीआई संसद भवन नई दिल्ली में 25, 99, 171 रुपए जमा, पंजाब नेशनल बैंक इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ में 4,32, 751 रुपए जमा, एसबीआई, संसद भवन, एफडीआर खाता- 8, 37, 485 रुपए। पंजाब नेशनल बैंक इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ एफडीआर खातों में कुल 7, 12, 636 रुपए।

एसबीआई, गोरखनाथ गोरखपुर, 7, 12, 636 रुपए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विधानसभा मार्ग, लखनऊ, 67,85, 395 रुपए, बचत योजनाओं में 2,33,000 रुपए , किसी व्यक्ति या निकाय को ऋण- लागू नहीं
मोटर गाड़ी- लागू नहीं।

जेवरात- कान में कुंडल 49000 रुपए क्रय के समय, सोने की चेन रुद्राक्ष माला 10 ग्राम क्रय के समय 20,000 रुपए, कोई अन्य आस्तियां- एक अदद रिवॉल्वर- 100,000 क्रय के समय, एक अदद राइफल- 80,000 क्रय के समय, सकल मूल्य संपूर्ण धनराशि- 1,54, 94,0954, कृषि भूमि- लागू नहीं
गैर कृषि भूमि- लागू नहीं ।

अखिलेश यादव की संपत्ति-

अखिलेश यादव और उनकी पत्नी करीब 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
सात खाते और उनकी पत्नी के नाम 11 बैंक खाते हैं।
बैंक खातों में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए.
अखिलेश और डिंपल के पास 13 करोड़ की चल संपत्ति है, यही नहीं अखिलेश यादव के पास करीब 17 करोड़ की अचल संपत्ति है। अखिलेश यादव के पास एक लाख 79 हजार नगद करीब 18 एकड़ जमीन
2012 में अखिलेश यादव की सालाना आय करीब सवा करोड़ थी
मौजूदा समय में आय घट कर करीब 83 लाख है।
करीब 32 लाख की 6 अलग अलग बीमा पॉलिसी
पत्नी डिंपल के नाम पर 25 लाख का बीमा

Related Articles

Back to top button