मौजूदा समय मे दशकों पहले की हिन्दू मुस्लिम दोस्ती में बाधा डालने का हो रहा काम-सलमान खुर्शीद

2022 के चुनावों से पहले लगातार सभी नेता अपनी बयानबाजी से आम जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रहे हैं

2022 के चुनावों से पहले लगातार सभी नेता अपनी बयानबाजी से आम जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रहे हैं आज भी कांग्रेश के फायर बिग्रेड नेता कहे जाने वाले सलमान खुर्शीद के द्वारा अलीगढ जिले में पहुचने के बाद मौजूदा हालातों पर चिंता जाहिर की है उनके द्वारा मौजूदा हालातों को काफी कठिन हालात बताते हुए हिंदू व मुस्लिम भाईचारे मैं पलीता लगाने का आरोप लगाया है उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया दशकों पहले हिंदू मुस्लिम की दोस्ती में कोई बांदा डालने का काम कर रहा है मौजूदा हालातों में लगातार नफरत की राजनीति सामने आ रही है एक दूसरे को लड़ाने का काम हर रोज किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस की सरकार में ऐसा कुछ नहीं हुआ करता था लेकिन महज सत्ता के लालच में दो परिवारों को लड़ाने का काम आज के समय में किया जा रहा है.

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है जहां जिले की 71 विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका सूर्यवंशी के समर्थन में टप्पल क्षेत्र के नूरपुर गांव पहुंचे कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मौजूदा हालातों पर चिंता जाहिर की है उनके द्वारा कहा गया आज के समय में हिंदू मुस्लिम की राजनीति हो रही है. दशकों पहले ऐसा नहीं हुआ करता था सरकार बनी तो इस राजनीति को खत्म करने का काम किया जाएगा उनके द्वारा कहा गया हमारे मेनिफेस्टो मे महिलाओं के लिए और युवाओं के लिए विशेष ध्यान दिया गया है.

महिलाओं को और युवाओं को भागीदारी देना, उनको विश्वास दिलाना, इसका प्रयास उस मेनिफेस्टो में हुआ है. लेकिन कहीं-कहीं जो भी हो विकास के संबंध में रोजगार के संबंध में किसानों के साथ अत्याचार हुआ है उसके संबंध में महिलाओं को पूर्ण रूप से सम्मान मिले, सुरक्षा मिले भागीदारी मिले, इन सब चीजों को हमने उठाया है. लेकिन आज जो विषय मैंने यहां जिस पर प्रकाश डालने का प्रयास किया. हिंदू- मुस्लिम समाज में जो परंपरागत रूप से कई दशक ऐसे गुजरे हैं जो एक दूसरे भाई, दोस्त अजीज बन कर रहे हैं उसमें कोई बाधा डालने का प्रयास कर रहा है, उसमें कोई रुकावट डालने का प्रयास कर रहा है वो निंदनीय है.

देश को सुरक्षित रखना देश को सफल बनाना, इस देश को आगे बढ़ाना, उसमें हम सब लोग इकट्ठा होकर काम करें और एक दूसरे को भाई बहन समझकर एक दूसरे को एक ही परिवार का समझ कर रहेंगे तो कामयाब होंगे.

वहीं प्रदेश में मौजूदा कानून व्यवस्था के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा इतना हसाना नहीं चाहिए कि आदमी रो पड़े, क्या हो रहा है बालिकाओं के साथ अभी फर्रुखाबाद में था जब वहां आप जैसे ही साथियों से बात कर रहा था तो उन्होंने कहा आधा घंटे पहले 8 साल की बच्ची का शव मिला है और उसके साथ कैसी दुर्गति हुई है ये आप पता कर सकते हैं, ये आज के बात कर रहा हूं. रोज कहीं न कहीं से ऐसे समाचार आते हैं चाहे किसी समाज पर उत्पीड़न हो, किसी पर पुलिस का उत्पीड़न हो. यह तो एक बहुत क्रूर मजाक हो गया कि यहां पर कानून व्यवस्था अच्छी है.

किसी और की और बुरी हो हम तो अपने बारे में नहीं कह रहे हैं किसी और की और बुरी हो कानून व्यवस्था हम उसका भी विरोध करेंगे, लेकिन इनकी कानून व्यवस्था अच्छी है ऐसा कहना बड़ा मुश्किल है.

बाइट- सलमान खुर्शीद पूर्व केंद्रीय मंत्री,कोंगस

Related Articles

Back to top button