3 महीनो में इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकी यह कार! जीता बेस्ट सेलिंग का खीताब
मारुति सुजुकी की कंपनी की वैगनआर कार सन 1999 सन में लॉन्च हुई भी तब से लेकर अब तक यह लोगो को हमेशा पसंदीदा कार रही है
नई दिल्ली।मारुति सुजुकी की कंपनी की वैगनआर कार सन 1999 सन में लॉन्च हुई भी तब से लेकर अब तक यह लोगो को हमेशा पसंदीदा कार रही है वैगन आर कार ने 2022 साल के पहले महीने में अपनी बादशाहत साबित कर दी है। पिछले महीने यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। वैगनआर ने पिछले महीने (ह्यूंदै क्रेटा), (टाटा नेक्सन), (मारुति नेक्सा बलेनो), (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), से लेकर (किया सेल्टॉस) जैसी कारों की बिक्री के मामले में पटकनी दी। वैगनआर के दबदबे को ऐसा समझा जा सकता है कि पिछले 3 मगीनो मे यह कार बिक्री के मामले में नंबर 1 बनी हुई है। इससे पहले पिछले साल अक्तूबर महीने में (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की बेस्ट सेलिंग कार रही थी। तब से अब तक में मारुति वैगनआर ने किसी भी दूसरी कार को बेस्ट सेलिंग का खिताब जीतने का मौका नहीं दिया।
3 महीने के अंदर से बिकी सबसे ज्यादा कारें
Maruti Suzuki की WagonR को पिछले साल नवंबर महीने में 16,853 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर के 19,729 मॉडल बिके। जबकि, पिछले महीने इसे 20,334 ग्राहकों ने खरीदा। यानी मारुति वैगनआर ने पिछले 3 महीनो से बेस्ट सेलिंग का खिताब अपने नाम कर रखा है।
3 महीनो में कितने लोगों ने खरीदी वैगनआर?
वैगनआर को साल के पहले महीने में 20,334 ग्राहकों ने खरीदा, जो पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी की वैगनआर के 17,165 ग्राहकों ने खरीदा था। इतना ही नहीं दिसंबर महीने के मुकाबले भी इस कार की बिक्री बढ़ी है। दिसंबर 2021 में इसे 19,729 ग्राहकों ने खरीदा था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :