चुनाव आयोग वाले लोकेशन देख रहे हैं, जैसे ही नेता जी के पास दिखे…. ट्रिंग ट्रिंग बजता है फोन

सिर्फ राजनैतिक दल ही नहीं, विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव आयोग भी अपनी साख को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है। इसीलिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही तमाम अधिकारियों की 24 घंटे लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

लखनऊ : सिर्फ राजनैतिक दल ही नहीं, विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव आयोग भी अपनी साख को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है। इसीलिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही तमाम अधिकारियों की 24 घंटे लोकेशन ट्रेस की जा रही है। फोन या इंटरनेट बंद होते ही तलाश जारी हो जाती है, पूछा जाता है, आप की लोकेशन बंद क्यों है, आप कहां हो?

आयोग की ओर से सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जिम्मेदार अधिकारियों को मोबाइल लोकेशन और इंटरनेट 24 घंटे ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी अधिकारी की लोकेशन किसी नेता के घर या उसके कार्यालय या किसी पार्टी के कार्यालय या संवेदनशील स्थान पर नजर आती है, तो ऐसे में स्पष्टीकरण और पूरा विवरण देना पड़ रहा है। इसके लिए मोबाइल में आयोग का ऐप अपलोड किया गया है।

आयोग के इस निर्देश के बाद अधिकारी मोबाइल दिन में तीन से चार बार चार्ज कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button