धरती पर आ सकती है इस खतरनाक कीड़े की वजह से भारी तबाही, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

दुनियाभर में फैला खतरनाक कोरोना वायरस भी एक तरह की आपदा ही है. इसी के बीच वैज्ञानिकों ने एक बार फिर से दुनिया में तबाही की खतरनाक चेतावनी दी है

धरती पर लगातार कही न कही प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है. दुनियाभर में फैला खतरनाक कोरोना वायरस भी एक तरह की आपदा ही है. जिसने पूरे विश्व को पिछले दो सालों से परेशान कर रखा है. इसी के बीच वैज्ञानिकों ने एक बार फिर से दुनिया में तबाही की खतरनाक चेतावनी दी है. वैज्ञानिकों ने कहा कि यह एक कीड़े हैमरहेड फ्लैटवर्म की वजह से दुनिया में भारी तबाही मच सकती है, वैज्ञानिकों का कहना है कि हैमरहेड फ्लैटवर्म इंसान के शरीर को सीधे तौर पर तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है लेकिन यह खतरनाक परिस्थियों को जन्म दे सकता है जो लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकता है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन कीड़ों को दो नई प्रजातियों (Hammerhead Flatworms) का पता चला है, जो बेहद घातक होने वाला है. इन कीड़ों की पहुंच फिलहाल तो बगीचों तक ही पाई गई है, लेकिन यह काफी तेजी से फैल रही है अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया तो यह रिहायशी इलाकों या आपकी किचन तक पहुंच सकते हैं.

 

बताया जा रहा है कि पौधों के आयात निर्यात के चलते कीड़ों की 10 से ज्यादा प्रजातियां एशिया से दुनिया भर में फैल रही है, बता दें कि फ्लैटवर्म की नई प्रजाती फ्रांस, इटली और अफ्रीका के एक द्वीप पर मौजूद हैं. आपको बता दें कि ये कीड़ा केंचुए और घोंघे खाता हैं, अगर यह तेजी से फैला तो पूरी की पूरी फसल बर्बाद कर सकता है. वैज्ञानिकों की मानें तो गर्मी  बढ़ने से इन कीड़ों का प्रकोप भी बढ़ेगा, यह हजारों की संख्या में जमीन पर फैलने लगेंगे. प्रोफेसर जीन-लू जस्टिन के मुताबिक, ये प्रजातियां बेहद खतरनाक हैं, इनकी फैलने की क्षमता काफी तेज है.

Related Articles

Back to top button