बजट वाली लड़ाई में दिखा अखिलेश का शायराना अंदाज.. माया, प्रियंका भी बरसीं
लखनऊ : यूपी के चुनाव के बीच देश का आम बजट पेश कर दिया गया है। इसके बाद बजट को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फायदे गिनाए, विपक्ष ने आलोचना की। किसने क्या कहा हम आपको बात देते हैं।
पहले जानिए अखिलेश ने क्या कहा
काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी,लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट…
उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है!
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2022
बसपा सुप्रीमो मायावीत ने कहा, संसद में आज पेश केंद्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित। केंद्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों?”
1. संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित। केन्द्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों? 1/2
— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2022
2. केन्द्र सरकार द्वारा अपनी पीठ आप थपथपा लेने से अभी तक देश की बात नहीं बन पा रही है। करों की मार लोगों का जीना दुभर किए हुए है। इसीलिए केन्द्र का भरसक प्रयास खासकर बेरोजगारी व असुरक्षा आदि के कारण लोगों में छाई तंगी, मायूसी व हताशा को कम करने की हो तो बेहतर। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2022
प्रियंका गांधी ने कहा कि बजट से ना तो किसानों को राहत गई और ना ही युवाओं को रोजगार। उन्होंने कहा, ” न किसानों की आय दुगनी, न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट, न महंगाई से निजात, न छोटे उद्योगों को राहत, न युवाओं को रोजगार> बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार। यही है मोदी सरकार के बजट का सार।”
न किसानों की आय दुगनी
न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट
न महंगाई से निजात
न छोटे उद्योगों को राहत
न युवाओं को रोजगारबस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार।
यही है मोदी सरकार के बजट का सार।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 1, 2022
मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,” आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला, सर्वसमावेशी, प्रगतिशील और कोरोना कालखंड में आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ाने वाला यूनियन बजट का हम स्वागत करते हैं। समाज के प्रत्येक तबके का खासतौर पर किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए हम प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।”
बजट में राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण, केन-बेतवा लिंक परियोजना लागू करना, 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा, सड़क व हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट कार्गो निर्माण आदि हेतु विशेष प्रावधान किए गए हैं।
ये सभी निर्णय नए भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2022
उन्होंने कहा, बजट में जो बहुत महत्वपूर्ण प्रावधान है, एमएसपी के लिए, किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने लिए, यह किसानों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरी करता है, पीएम मोदी के संकल्प को भी पूरा करता है। युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां यह भारत के युवाओं को और स्वभाविक रूप से उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा और युवा राज्य है, यूपी के युवाओं को और भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। महिलाओं के कई ऐसे कार्यक्रम का प्रावधान बजट में है जो महिला सशक्तिकरण में सहायक होगा।
देश की सबसे अधिक युवा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश है।
आज केंद्रीय बजट में युवाओं को 60 लाख नौकरियां प्रदान करने की घोषणा हुई है।
इससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी व मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक आभार!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2022
केंद्रीय बजट: 2022-23 में महिलाओं के उन्नयन हेतु 'मिशन शक्ति' के साथ-साथ अनेक कार्यक्रमों को व्यापकता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक इस बजट हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक आभार!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2022
मैं 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना को साकार करने वाले सर्वसमावेशी व प्रगतिशील यूनियन बजट: 2022-23 का स्वागत करता हूं।
यह बजट भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2022
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :