अगर आप EMI पर खरीद रहे स्मार्टफोन तो हो सकते है कई नुकसान! जानिए कैसे
आप भी अगर EMI पर स्मार्टफोन खरीद रहे तो हो सकता है नुकसान ज्यादातर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स पर अब EMI का ऑप्शन मिलता है.
आप भी अगर EMI पर स्मार्टफोन खरीद रहे तो हो सकता है नुकसान ज्यादातर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स पर अब EMI का ऑप्शन असानी से मिलता है. आप EMI पर स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स आसानी से खरीद सकते हैं. आप इन प्लेटफॉर्म्स से विभिन्न बैंक के जरिए तीन से 36 महीने तक की EMI पर स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को खरीद सकते हैं
जानिए EMI का मतलब ?
मान लीजिए Flipkart से आप Apple iPhone 12 Mini को खरीदना चाहते हैं. Flipkart Sale में इसका 64GB स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये में मिल रहा है. अगर आप 13 परसेंट की दर से 3 महीने की EMI का प्लान चुनते हैं, तो आपको 13,283 रुपये हर महीने देने होंगे.
यानी आपको कुल 39,849 रुपये इस फोन के लिए दे रहे हैं. इसका मतलब है इस फोन को खरीदने में आपने 850 रुपये ज्यादा खर्च किए. वहीं अगर आप 15 परसेंट की दर से 36 महीने की EMI का प्लान चुनते हैं, तो आपको हर महीने 1352 रुपये खर्च करने होंगे. यानी आपको कुल 48,672 रुपये इस फोन के लिए खर्च करने होंगे. इससे साफ है कि 38,999 रुपये वाले फोन के लिए आपने 9,673 रुपये खर्च किए हैं.
EMI पर आपको फोन खरीदना चाहिए?
कोई भी प्रोडक्ट को EMI पर खरीदने के अपने फायदे-नुकसान है. कई बार सेल में आपको No-Cost EMI का ऑप्शन मिलता है, जो एक अच्छा विकल्प है. वहीं स्मार्टफोन ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे ज्यादा ब्याज दर पर खरीदना अच्छा ऑप्शन हैं. चूंकि स्मार्टफोन की वैल्यूएशन समय के साथ कम होगी, इसलिए ज्यादा EMI दर पर इन्हें खरीदना अच्छा ऑप्शन नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :