सूदखोरों के हौसले बुलंद, घर पर किया कब्जा, मां बेटे को घर से निकाला।

बरेली में सूदखोरों से सूद पर रुपया लेना इतना भारी पड़ गया कि सूदखोरों ने ब्याज के एवज में मकान पर ही कब्जा कर लिया और मां बेटे को घर से निकाल दिया

बरेली में सूदखोरों से सूद पर रुपया लेना इतना भारी पड़ गया कि सूदखोरों ने ब्याज के एवज में मकान पर ही कब्जा कर लिया और मां बेटे को घर से निकाल दिया। मां बेटे दोनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

एसएसपी ऑफिस पहुंची राजो देवी ने बताया कि वह कैंट थाना क्षेत्र के सद्भावना कॉलोनी में रहती है। राजो देवी ने बताया कि उसके बेटे महेंद्रपाल ने सूदखोर अनिल कुमार, राधेश्याम, रोहित शर्मा पुत्र बिल्लू ,चमन पुत्र राधेश्याम ,शिव सागर पुत्र रामभरोसे, व सूरज निवासी सुभाष नगर से सूद पर पैसा लिया था।

उपरोक्त सभी लोग सूदखोरी का काम करते हैं। राजो देवी ने बताया कि उसके बेटे ने सूद के रुपए मय ब्याज के अदा कर दिए, लेकिन इसके बाद भी उससे 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है। राजू ने सूदखोरों को अपने खाते के चेक भी दे रखे हैं,सूदखोर चेक भी वापस नहीं करना चाहते।

एक माह पहले सभी सूदखोर नाजायज असलाह लेकर राजो के घर पर पहुंच गए और हथियारों के बल पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसके मकान पर कब्जा कर लिया, और दोनों मां-बेटे को धक्के देकर घर से निकाल दिया।

जब से दोनों मां-बेटे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। राजो का कहना है कि उसके मकान को सूदखोर किसी के हाथ बेंच देना चाहते हैं।राजो ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

बाइट राजो पीड़ित

बाइट पीड़ित महेंद्रपाल

Related Articles

Back to top button