उत्तराखंड का रण : बाप की हार का बदला लेने दो पूर्व सीएम की बेटियां मैदान में

दो पूर्व सीएम की बेटियां मैदान में हैं। बीजेपी नेता व पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी भूषण कोटद्वार से जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत कांग्रेस से हरिद्वार ग्रामीण सीट से मैदान में है।

देहारदून : विधानसभा का चुनाव 14 फरवरी को है। सत्ताधारी बीजेपी को सत्ता बचा के रखनी है और कांग्रेस को सत्ता चाहिए। वैसे तो सभी सीट पर मुकाबला है लेकिन कोटद्वार और हरिद्वार (ग्रामीण) सीट पर सबकी नजर जमी हुई है। इन सीटों से दो पूर्व सीएम की बेटियां मैदान में हैं। बीजेपी नेता व पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी भूषण कोटद्वार से जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत कांग्रेस से हरिद्वार ग्रामीण सीट से मैदान में है।

आपको बता दें, खंडूरी 2012 में कोटद्वार से और 2017 में हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत चुनाव हारे थे। ये हार तब हुई जब ये दोनों सूबे के सीएम थे। कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी ने 2012 में कोटद्वार से खंडूरी को 4,623 वोट से हराया। नेगी को 31,797 तो वही खंडूरी को 27,194 वोट मिले। जबकि 2017 में हरिद्वार ग्रामीण से मैदान में उतरे हरीश को बीजेपी के स्वामी यतीश्वरानंद ने हराया।

क्या बेटियां लेंगी बदला

रितु खंडूरी भूषण ने 2017 में यमकेश्वर सीट जीत राजनीतिक आगाज किया था। कोटद्वार के पूर्व विधायक और हरीश सरकार में मंत्री रहे नेगी पिछला चुनाव हार गए थे।

अनुपमा रावत की बात करें तो, ये उनका पहला चुनाव है, हरिद्वार ग्रामीण में काफी मेहनत की है। इनके सामने पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्री यतीश्वरानंद यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button