बांदा की नरैनी विधानसभा से सपा प्रत्याशी ने दाखिल किया अपना नामांकन

भाजपा को बताया अपना प्रतिद्वंद्वी, बिजली फ्री और लैपटॉप सहित किसानों को मुफ्त सिंचाई का किया वादा

यूपी के बांदा की सुरक्षित सीट 234 नरैनी विधानसभा से सपा प्रत्याशी किरण वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। कुछ समर्थकों के साथ पूरे कोविड प्रोटोकाल से ठीक 3 बजे तहसील सदर में नामांकन दाखिल किया। किरण वर्मा हाल ही भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुई हैं, जिसमे पार्टी द्वारा टिकट देने पर कार्यकर्ताओ ने खासी नाराजगी दिखाई दी थी।

उन्होंने अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा को बताया साथ ही किसानों को फ्री में सिंचाई, युवाओं को 10 हजार नौकरी सहित फ्री लैपटॉप, 300 यूनिट फ्री बिजली आदि मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि 4 सेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी जिसमे आज पहला सेट दाखिल किया गया है। किरण वर्मा के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नही है। वहीं नामांकन स्थल में भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। मजिस्ट्रेट भी निगरानी करते नजर आए।

 

किरण वर्मा ने बताया कि आज मैने नरैनी विधानसभा से सपा से अपना नामांकन दाखिल किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में किसानों को मुफ्त सिंचाई, युवाओं को 10 हजार नौकरी के साथ फ्री लैपटॉप, हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। मेरे खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नही है। और मेरी लड़ाई भाजपा से है।

बाइट: किरण वर्मा, सपा प्रत्याशी नरैनी विधानसभा

Related Articles

Back to top button