Corona Update: चेतावनी! नया कोरोना वायरस दुनिया में दस्‍तक दे चुका है

इस बीच चीन के वुहान शहर के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि एक नया कोरोना वायरस 'NeoCov' दुनिया में दस्‍तक दे चुका है.

NeoCoV : दुनियाभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस के कई नए वेरिएंट सभी के लिए चिंता का विषय बन रहे हैं. इस बीच चीन के वुहान शहर के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि एक नया कोरोना वायरस ‘NeoCov’ दुनिया में दस्‍तक दे चुका है. यह नया वेरिएंट बेहद की खतरनाक माना जा रहा है. वज्ञानिकों का कहना है कि यह नया वेरिएंट बहुत ही ज्‍यादा संक्रामक है और इससे संक्रमित प्रत्‍येक 3 में से 1 मरीज की मौत हो सकती है

रिपोर्ट के मुताबिक NeoCov वायरस नया नहीं है. सबसे पहले साल 2012 और 2015 में पश्चिम एशिया के देशों में इसके प्रकोप का पता चला था. यह SARS-CoV-2 की तरह है जिससे इंसानों में कोरोना वायरस का संक्रमण होता है. राहत की बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका में अभी यह NeoCoV वायरस चमगादड़ के अंदर देखा गया है और यह अभी केवल पशुओं में ही देखा गया है.

आपको  बता दें कि भारत समेत कई देशों में BA.2 के कई मामले सामने आ रहे हैं. दुनिया के करीब 40 देशों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. यूकेएचएसए  के अनुसार ओमिक्रॉन की तुलना में यह वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. डेनमार्क में भी BA.2 के अधिक मामले सामने आए हैं. डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा है कि इस नए वैरिएंट की वजह से ओमिक्रॉन महामारी के दो अलग-अलग पीक आ सकते हैं. ऐसे में अब  ‘NeoCov’ ने लोगों की चिंता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है.

 

ये भी पढ़े: Corona Update : देश में ओमिक्रोन के नए सब-वैरिएंट BA.2 ने बढाई चिंता! जाने कितना घातक है.

Related Articles

Back to top button