Yezdi की 3 धांसू मोटरसाइकल हुई लॉन्च! जानें कीमत और डिटेल्स
कभी भारत की सड़कों पर धूम मचाने वाली बाइक येज्दी बाइक 26 साल बाद वापस लौट आई है
Mahindra Group की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने 26 साल बाद अपनी तीन नई मोटरसाइकिल के साथ दोबारा शुरुआत की है. येज्डी मोटरसाइकिल की बिक्री क्लासिक लेजेंड्स के ही दूसरे ब्रांड जावा के साथ एक ही शोरूम में की जाएगी.आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर येज्दी की इन बाइक को केवल 5,000 रुपये पर ऑनलाइन बुक करा सकते है.
य़े होगी तीनो मोटरसाइकिल की कीमत
कंपनी की तीनों मोटरसाइकिल में सबसे पहली येज्डी रोड्सटर है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये रखी गई है. दूसरे नंबर पर आती है येज्डी स्क्रैंबलर जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये है, अंत में येज्डी एडवेंचर मोटरसाइकिल की बारी आती है जिसकी कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है..
येज्डी स्क्रैम्बलर
येज्डी स्क्रैम्बलर के फीचर्स येज्दी रोडस्टर से एडवांस हैं. इसमें एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स, क्लियर लेंस और राउंड शेप एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. बाइक में हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स भी हैं.
येज्डी ऐड्वेन्चर
यज्ऐडी ड्वेन्चर बाइक में एलईडी हेडलाइट यूनिट, एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. बाइक में 334cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है, जो छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, यह टॉप 30.2 PS की पावर और 29.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. Adventure में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी है. इस बाइक को ब्लूटूथ के जरिए ब्रांड के ऐप के साथ भी जोड़ा जा सकता है. ऐप इनकमिंग कॉल और मैसेज, मिस्ड कॉल, सिग्नल और बैटरी जैसे अलर्ट और जानकारी भी देता है.
येज्डी रोडस्टर
येज्डी की क्रूजर बाइक रोडस्टर नियो-रेट्रो डिज़ाइन स्टाइल के साथ शानदार दिखती है. इस बाइक को तीन खूबसूरत रंगों में उतारा गया है. रोडस्टार में 334cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन JAWA बाइक में इस्तेमाल होता है..
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :