BJP को महबूबा मुफ्ती का साथ पसंद है शिवसेना का नहीं, ये कैसा हिंदुत्व- शिवसेना

शिव सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने बरेली में उपजा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा ।

भाजपा का हिंदुत्व अवसरवादीता है, जहां पर इन्हें सहूलियत दिखती है वहां यह हिंदुत्व की चादर ओढ़ लेते हैं लेकिन जब इन्हें लगता है हिंदुत्व के बिना भी इनका काम हो जाएगा वहां पर भाजपा पलटी मार जाती हैं। ये कहना है बरेली पहुचे शिव सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे का। आनंद दुबे ने बताया कि शिव सेना उत्तर प्रदेश और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। यूपी में 50 से 100 सीटों पर पार्टी अपने प्रत्यासी खड़े करेगी।

शिव सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने बरेली में उपजा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को महबूबा मुफ्ती का साथ पसंद है लेकिन शिव सेना का नही। राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव पर कहा की हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने यूपी से बेरोजगारों के पलायन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। शिव सेना चाहती है कि ऐसा उत्तर प्रदेश और बरेली बने ताकि बेरोजगारों को मुम्बई में काम की तलाश में न जाना पड़े। यही पर रोजगार के साधन उपलब्ध हो ताकि सबको रोजगार मिल सके। उन्होंने भाजपा के हिंदुत्व पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा का हिंदुत्व अवसरवादीता है, जहां पर इन्हें सहूलियत दिखती है वहां यह हिंदुत्व की चादर ओढ़ लेते हैं लेकिन जब इन्हें लगता है हिंदुत्व के बिना भी इनका काम हो जाएगा वहां पर भाजपा पलटी मार जाती हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तो आएंगे जाएंगे लेकिन शिवसेना उत्तर प्रदेश के दिल में रहेगी।

उन्होंने कहा कि शिवसेना को भाजपा से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं हम ने भाजपा को छोड़ा है हिंदुत्व को नहीं। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक योगी है मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं आध्यात्मिक आदमी है पूजा पाठ करते हैं अच्छी बात है वाराणसी का कायाकल्प शुरू किया, लेकिन साथ ही साथ हमारे देश में मिर्जापुर विंध्याचल देख लीजिए मैंने वीडियो देखी मैं हैरान हो गया वहां के सारे मंदिरों को तोड़ दिया गया। वहां के पुजारियों को साधु को वहां से भगाया जा रहा है। एक तरफ बात आप कुछ करते हैं। आप मथुरा को भी बहुत अच्छा बनाइए विश्व स्तर का बनाइए।

 

बाइट- आनंद दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव सेना

Related Articles

Back to top button