अलीगढ़: डिलीवरी के दौरान प्रसूता की हुई मौत नर्सिंग होम स्टाप पर लगाया लापरवाही का आरोप

अलीगढ़ के इगलास कस्बा के गोंडा रोड पर डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई जिसको लेकर परिजनो द्वारा हंगामा किया गया तो नर्सिंग होम स्टाफ नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गया

अलीगढ़ के इगलास कस्बा के गोंडा रोड पर डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई जिसको लेकर परिजनो द्वारा हंगामा किया गया तो नर्सिंग होम स्टाफ नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई की बात कही है। जानकारी के अनुसार कविता पत्नी श्यामवीर सिंह निवासी रफायतपुर को इगलास कस्बा के ज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

डिलीवरी के दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया उसके कुछ समय बाद ही प्रसूता कविता ने दम तोड़ दिया।ससुरालीजनों द्वारा सूचना मायके पक्ष के लोगों को दी गई तो मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने कोतवाली इगलास पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कविता की मौत से परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बता दें मृतक कविता पुत्री बिसम्बर सिंह निवाशी टमोटीया की शादी 2017 श्यामवीर सिंह निवासी राफायतपुर के साथ हुई थी।

बता दें इगलास कस्बा में बिना लाइसेंस के कई फर्जी नर्सिंग होम संचालित हैं कई बार आला अधिकारी और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गई। लेकिन आज तक इन नर्सिंग होम संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलासअधीक्षक डॉ रोहित गोयल द्वारा बताया गया की डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत का मामला आया है जिसको लेकर आज स्वास्थ विभाग की टीम को नर्सिंग होम भेजा है और उसे नोटिस दे कर 2 दिन में नर्सिग होम के कागजात दिखाने के निर्देश दिए है कागजात न मिलने पर संबंधित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाइट—म्रतक के परिजन

Related Articles

Back to top button