हफ्तों से लापता थे बीजेपी, एसओजी ने सकुशल किया बरामद

यूपी के कौशाम्बी जिले में 19 जनवरी की रात संदिग्ध परिस्थियों में लापता हुए राजीव मौर्य को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया है।

यूपी के कौशाम्बी जिले में 19 जनवरी की रात संदिग्ध परिस्थियों में लापता हुए राजीव मौर्य को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया है।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर गनपा गांव का है। जहाँ 19 जनवरी की रात जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य के पति राजीव मौर्य कोखराज थाना इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे।

हाईवे पर लावारिस हालत में उनकी कार बरामद हुई थी। पुलिस ने उनकी पत्नी पूनम मौर्य की तहरीर पर गुमसुदी का केस दर्ज कर तफ़्तीश शुरू की तो कोखराज थाना इलाके से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में राजीव मौर्य जनरथ बस में चढ़ते हुए कानपुर की तरफ जाते हुए दिखाई दिए।

जिसके बाद एसओजी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फ़तेहपुर, कानपुर इटावा सहित कई शहरों में तलाश तेज कर दी। इस दौरान एसओजी ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से राजीव मौर्य को सकुशल बरामद कर लिया।

BYTE-हेमराज मीणा एसपी कौशाम्बी

 

ज़िया रिज़वी कौशाम्बी

Related Articles

Back to top button